जल निकासी ना होने के कारण किसान की फसल हो रही है नष्ट

रिपोर्ट :- अजय रावत


ग्रेटर नोएडा :-
      ब्लॉक दादरी स्थित जारचा कस्बा में सांसद निधि से खरंजा निर्माण एवं ग्राम पंचायत निधि द्वारा नाली निर्माण कार्य करीबन अब से 1 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन निर्माण कार्य में अच्छी सामग्री ना लगने के कारण वह अब ध्वस्त  होती जा रही है जिससे नाली से निकलने वाला पानी आसपास के खेतों में भर जाता है और किसानों की फसल नष्ट हो जाती है स्थानीय किसानों का कहना है कि गांव के करीबन 700 से 800 घरों का पानी इस नाली में आता है और साथ ही बरसात का पानी भी इसी नाली के द्वारा निकलता है स्थानीय लोगों द्वारा दो बार इस पर आरटीआई भी डाली चुकी है उन्होंने कहा है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण किसानों की फसल में नुकसान हो रहा है किसानों का कहना है कि अगर इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की जाती है तो ग्राम प्रधान के कानों पर भी जो नहीं रेंगती है उन्होंने बताया कि जेई राशिद अली को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पिछले 20 वर्ष से दादरी ब्लॉक में ही अपनी कुर्सी पर कब्जा कर हुए हैं  लोगों ने बताया कि ऐसा क्या मामला है कि पिछले लंबे 20 वर्ष से राशिद अली इस कुर्सी पर से हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं लोगों का यह भी कहना है कि पंचायत सेक्रेट्री विनोद गोयल से भी उन्होंने इस निर्माण में घटिया सामग्री लगने की चर्चा की लेकिन उन्होंने भी इस पर कोई सुनवाई नहीं की जिससे ग्राम वासियों में  दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आक्रोश उन्होंने  यह भी कहा कि आबादी के साथ-साथ यहां पर फैली गंदगी से भी स्थानीय लोग काफी परेशान हैं  इसकी शिकायत भी उन्होंने स्थानीय प्रधान से भी की है लेकिन प्रधान भी कोई सुनवाई  नहीं कर रहा है  और साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा हैं स्थानीय लोगों ने कहा है कि जब देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए फिर भी ग्रेटर नोएडा के ब्लॉक दादरी के कस्बा जारचा निवासी गंदगी  के  मंजर में  जीने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा है कि जहां देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी अपने पैर पसार रही है वहीं पर इस गंदगी में सैकड़ों बीमारी पैदा करने वाले कीड़े पनप रहे हैं अगर जल्द से जल्द ग्राम प्रधान व जिला पंचायत के लोगों की नींद नहीं खुली तो स्थानीय लोग इनके खिलाफ जल्द से जल्द कोई बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा है कि अगर 10 या 5 दिन के अंदर यह निर्माण कार्य व साफ-सफाई नहीं की गई तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट पर गंदगी की फोटो के साथ ग्राम प्रधान व स्थानीय अधिकारियों की शिकायत भी करेंगे स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस निर्माण कार्य मैं जो घटिया सामग्री लगी है उस में मुख्य भूमिका जेई राशिद अली की रही है लोगों के बार-बार कहने के बावजूद भी जेई द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया अगर लोग उनसे ज्यादा बहस बाजी करते तो वह लोगों से साफ कह देते कि मैं पीछे सरकार में पैसे देकर दादरी ब्लॉक में अपना ट्रांसफर कराया है
Previous Post Next Post