रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा महानगर महामंत्री मनवीर नागर के नेतृत्व में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जूम एप द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जहां व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्या इस प्रकार रखी
1) संपूर्ण बाजार को एक साथ खोला जाए और समय सुबह 11:00 बजे से 7:00 बजे  तक करा जाए
2) मॉल खुलने का समय और दिन संपूर्ण बाजार की तरह ही निर्धारित करें
3) शहर के प्रमुख बाजारों में फोर व्हीलर पर प्रतिबंध करा जाए और उनका समय निश्चित कर आ जाए
4) प्रमुख बाजारों में प्रशासन द्वारा बैरियर लगाए जाए जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करा की अपनी अपनी दुकान पर थर्मामीटर रखकर सभी आने जाने वालों का फीवर उन् चेक करें और फिर ही उनकी एंट्री करें और स्टाफ और मालिक  मास्क जरूर लगाएं और दस्ताने भी जरूर पहने सभी व्यापारी भाइयों ने अपने अपने विचार रखें आज मुख्य रूप से अशोक नागपाल,आरके आर्य सुनील चाचा,संजीव लाहोरिया,विजय कक्कड़,महेंद्र अग्रवाल,प्रवीण भाटी, गोपाल चंद,बॉबी देओल,गिरीश कुमार अरुण महाजन,गौरव अरोड़ा,आशीष चोपड़ा,आदित्य उदयवीर लाडी,राजेंद्र तनेजा,रमजीत सिंह ने अपने अपने विचार रखें महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा व महानगर महामंत्री ने सब की समस्या को सुना और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का प्रशासन द्वारा निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया
Previous Post Next Post