उत्तरप्रदेश - गाजियाबाद 


देखो हवाएं बदल रही हैं-- इल्जाम था जिन पर कि, ईमान नहीं जिनमें--- वही तेरी सलामती को, अपनी जान की बाजी लगाएं खड़ी है खाकी---  लांछन था जिन पर, साहब राउंड पर भी नहीं आते--- वही सफेद कोट सड़कों पर तुझसे है पत्थर खाते--- तुझे भूखा देख यहां किसी और का मन भी रोता है--- आदम जात है रब, जो तेरे लिए रोज लंगर चौराहे पर ढोता है--- मैं हूं और यह हिंदुस्तान है मेरा--- जो हमदर्द जताना जानता है,-- यह सारा परिवार है मेरा-- देखो हवाएं बदल रही है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी 


गाजियाबाद :-
        आईवीएफ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता का कहना कि कोरोना का तांडव पूरे देश में अपनी चरम सीमा पर है, कल रात बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली को भी उसने अपनी गिरफ्त में लिया, रणबीर कपूर और करण जौहर भी कोरोना पॉजिटिव, बॉलीवुड में खौफ का माहौल हो गया है, पूरा देश पूजा अर्चना कर रहा है, हमारे बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली कोरोना को मात देकर जल्दी स्वस्थ होकर घरों पर लौटे, अमिताभ बच्चन एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिसके लिए पूरा देश उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए यज्ञ हवन और पूजा करके प्रार्थना कर रहा है, करोना महामारी का तांडव बढ़ता ही जा रहा है केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार इसकी रोकथाम करने के लिए, नागरिकों से अपील कर रहे हैं, आप घरों में रहे और बेवजह घर से ना निकले, इसीलिए यूपी सरकार ने अभी दो दिन का लोक डॉन द्वारा लगाया, जिससे करोना की चेन टूट सके, 

अजय गुप्ता ने बताया नागरिक समझदारी से काम ले, और करोना की रोकथाम करने के लिए नागरिकों को ही आगे आना पड़ेगा, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपने आसपास सफाई रखें, आज करोना मरीजों की संख्या 900000 के आंकड़े को छू गई है, जो एक बहुत ही गंभीर समस्या बन गई है  भारत के लिए, इसलिए सभी नागरिकों से अपील है, व्यापार जिंदगी भर  चलेगा, आप अभी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा में ध्यान दें, बाजारों में बेवजह भीड़ न लगाएं, अति जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें, करोना का एक कीटाणु वह अनेकों जगह पहुंच जाता है, वह ना अमीर देखता है ना गरीब देखता है, इसलिए सावधानी बरतना ही हमारा पहला कर्तव्य है, स्वस्थ रहो सुखी रहो करोना से मुक्ति पाना ही हमारा सब कामों से पहले धरम हैं

जय हिंद----
Previous Post Next Post