रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों के 2018-19 के सत्र की शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति की बकाया धनराशि प्रदेश के स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के खातों में शीघ्र प्रेषित करने का आग्रह किया है। जिससे शिक्षा संस्थानों को आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिल सके।

 सीएम को लिखे पत्र में रालोद नेता ने उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन द्वारा दी जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों की 2018-19 के सत्र की शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति अभी तक इन शिक्षण संस्थानों के खातों में नहीं भेजी गई है । जिसके चलते टीचिंग, नॉन टीचिंग, स्टाफ के वेतन की व्यवस्था एवं रखरखाव संबंधी खर्चों को लेकर इन महाविद्यालयों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि शासनादेश के तहत सामान्य छात्रों के अभिभावकों से शुल्क वसूलने हेतु उन पर दबाव ना डालने की बात कही गई जिससे शिक्षण संस्थानों का आर्थिक संकट और भी गहरा गया है। उन्होंने सीएम से शुल्क प्रतिपूर्ति की बकाया राशि महाविद्यालय के खातों में शीघ्र प्रेषित करने का आग्रह किया है।
Previous Post Next Post