रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       डीपीएस मेरठ रोड की छात्रा महक बंसल ने सीबीएसई 10वीं में 99. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नेहरूनगर निवासी महक ने इसका श्रेय अपने पिता सचिन बंसल, माँ नीता बंसल व स्कूल के शिक्षकों को दिया। महक ने बताया कि उन्होंने रोजाना छह से सात घंटे पढ़ाई की। इंटरनल एग्जाम में जिन विषयों में कम नंबर थे। उन पर खास फोकस किया। इसका असर रिजल्ट में देखने को मिला। महक ने सोशल साइंस में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। शेष सभी विषयों में बराबर 99 अंक प्राप्त किए हैं। वह 11वीं में कॉमर्स स्ट्रीम लेकर पढ़ाई करेंगी। वह कॉमर्स में ही करियर बनाना चाहती है। वह पढ़ाई के लिए एक टूल के तौर पर इंटरनेट का प्रयोग करती है। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
Previous Post Next Post