रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जिले में पुलिस की लापरवाही की परत दर परत खुलती जा रही है। बिल्डर विक्रम त्यागी अपहरण कांड हो या पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड। इससे पहले एक सनसनीखेज मामला लोनी के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां विष्णु प्रसाद नामक व्यक्ति की करीब 18 बीघा जमीन गन प्वाइंट पर लेकर दबंगों ने नकली रजिस्ट्री कर अपने कब्जे में कर ली। यही ही नहीं खेतों में खड़ी फसल को खुर्द बुर्दकर अब दबंग प्लाट काट रहे हैं। और तो और गुंडों ने पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा दिया। जेल से आने के बाद पीड़ित विष्णु प्रसाद पुलिस अधिकारियों के यहां न्याय के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। लुटे पिटे विष्णु प्रसाद ने बताया कि खसरा नंबर 957,956,954,955, 1101,1111,1142 ख, 1142, 731/1 जिस पर वर्षों से काबिज है, चारों तरफ से चारदीवारी थी उस पर फसल व गौशाला के जरिए अपना जीवन गुजार रहा था। लेकिन अचानक भू माफियाओं की नजर जमीन पर पड़ी और जमीन को हड़पने के लिए उसे परेशान करना शुरू किया आरोप है कि फसल को खुर्द बुर्द कर 35 दुधारू गाय थी साजिश के तहत उन्हें गायब कर दिया। यही नहीं बहू और नाबालिग बेटियों को अगवा कर लिया। विष्णु प्रसाद का आरोप है बच्चों को छोड़ने की एवज में दबंगों ने जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया विरोध करने पर उसी की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा दिया। जेल जाने के बाद उसकी पत्नी के साथ हथियारों के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसने मिन्नते की लेकिन भेड़ियों को दया नहीं आई और जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाया ।

उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र नानक चंद ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की जिसका मुकदमा भी दर्ज है यही नहीं दबंगों ने पत्नी के पीतमपुरा स्थित फेडरल बैंक की शाखा से एक करोड़ 82 लाख रुपए फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए। दोनों बेटियों को गन प्वाइंट पर लेकर 18.60 बीघा जमीन फर्जी तरीके से नाम करा ली। आरोप है कि इस गोरखधंधे में लोनी तहसीलदार पटवारी टीला मोड़ थाना और फरुखनगर चौकी सभी की मिलीभगत है। यही वजह है कि मार्च 2020 से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । सीएम से लेकर पीएम तक उसने गुहार लगाई लेकिन आज तक ना तो किसी की गिरफ्तारी हुई और ना ही उसे कोई न्याय मिला है।
Previous Post Next Post