रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जिलाधिकारी ने सभी धर्मों के जो धर्म स्थानों का संचालन कर रहे हैं उन महानुभाव को बुलाया,शहर काजी साहब, ईदगाह के अध्यक्ष चमन भाई,चर्च के टीटू पीटर और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी से सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू व दूधेश्वर नाथ मंदिर से महंत नारायण गिरी जी भी मौजूद रहे
       

सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया आने वाले त्योहार ( रक्षाबंधन और ईद )को किस तरीके से महामारी के दौरान सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जाएगा और आपसी सहयोग प्यार और स्नेह और सौहार्द बना रहे और हंसी खुशी सब लोग अपनी त्योहार को मनाए 
      
इस मौके पर डीएम अजय शंकर पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट,एडीएम सिटी, एसएसपी व एसपी सिटी चर्चा के दौरान मौजूद थे 

सबकी तरफ से आश्वासन दिया गया कि हम सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए और जो गाजियाबाद की तहजीब है सब लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के त्योहारों को  मनाते आए हैं उसी तरीके से इन त्योहारों को भी मनाया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए
Previous Post Next Post