विश्व पटल पर आई विपदा, भारी पड़ गया कोरोना, चीन की निर्दयता के कारण, महामारी बन गया कोरोना, जीवो की निर्दय हत्या की, हाय पड़ गई दुनिया पर, कोई उपाय नहीं सूझ रहा, भारी पड़ गया करोना, चीन में हाहाकार मचा कर, फैल गया दुनिया में सारे, रुला दिया है सबको आज, आस लगाए विश्व खड़ा है, कोई उपाय तो देगा भारत, मोदी जी ने आवाज लगाई एक बार, कहा जनता को घर में लक्ष्मण रेखा खींचो, बाहर निकलना सोचो ना, कुछ दिन घर में रहो ना, खत्म हो जाएगा कोरोना

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
         आज देश में इंतजार की घड़ियां, जो कई दिनों से देश के नागरिकों को लग रही थी, वह पूरी हो गई है, बजरंगबली के दूत के रूप में राफेल हमारे देश में आ ही गए, इसको देखते हुए चाइना और पाकिस्तान का भूत भी उतर जाएगा

अजय गुप्ता ने बताया अगर देश के लिए एक बहुत खुशी की बात है, हमारी सेना के जवानों का हौसला और बढ़ गया है, पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता है, कोरोना वायरस के बारे में कहते हुए, गुप्ता ने बताया इसका प्रकोप चाहे कितना भी बढ़ गया हो, हर हिंदुस्तानी के हौसले के आगे यह टिक नहीं पाएगा, बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है, और सावधानी रखने की जरूरत है, मोदी जी की एक आवाज पर नागरिकों ने अपने घर के अंदर एक लक्ष्मण रेखा खींची थी, उस पर अमल करते हुए, नागरिकों अभी घर से बाहर ना निकलने की बात कही गई थी, जिससे करोना की चैन को तोड़ा जा सके, कुछ दिन घर पर और रहोगे, करोना का अंत जल्दी ही हो जाएगा, त्योहार नजदीक आते जा रहे हैं, मन में खौफ जरूर है , पर नागरिकों का हौसले में कमी नहीं आई है, बस हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी, जो अभी हमारे जीवन के लिए है जरूरी, प्रशासन का साथ दें, और करोना का जल्दी ही खात्मा हो जाएगा, अगर किसी को करोना हो जाता है, वह बिल्कुल ना घबराए, बल्कि उसका डटकर मुकाबला करें, बहुत जल्दी वह व्यक्ति स्वस्थ होकर, अपने परिवार वालों के पास आ जाएगा, बस हमें अभी सावधानी बरतनी है, करोना का कोई वायरस किसी भी प्रकार से आपके घर में ना आए, अगर कोई भी शक होता है, फॉरेन टेस्टिंग कराइए, और बेफिक्र हो जाइए, हमारा संकल्प करोना को हराएगा, पूरे विश्व की निगाहें इस समय भारत पर लगी हुई हैं, पूरा विश्व जानता है भारत बहुत जल्दी करोना पर काबू पा लेगा, बेवजह घर से ना निकले, शांति पूर्वक सावधानी के साथ अपने त्योहारों को मनाइए


जय हिंद

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post