रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        जनपद में Covid-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा सभी थानों पर उपलब्ध अतिरिक्त मोबाइल को फ्लाइंग स्क्वॉड में तब्दील करने के लिए आदेशित किया गया है,
उक्त फ्लाइंग स्क्वाॅड अचानक कहीं पर भी पहुंच कर बिना मास्क लगाए लोगों जो सार्वजनिक स्थलों पर लापरवाही बरतते हैं या निर्धारित संख्या से अधिक दोपहिया वाहन या कार आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिदिन 100 से अधिक चालान  करने तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी फ्लाइंग स्क्वाॅड वाहनों पर एक बड़ा-बड़ा फ्लाइंग स्क्वाॅड लिखवाने के लिए कहा गया है ताकि आमलोग भी इनके बारे में सचेत रहें और मानकों का पालन करें वहीं प्रत्येक फ्लाइंग स्क्वाड में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगा कर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जागरूकता फैलाने के लिए भी आदेशित किया गया है।
Previous Post Next Post