रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
लंबी बीमारी के बाद गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर कुमार मक्कड़ का निधन हो गया है। मंगलवार देर रात उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। पूर्वी दिल्ली स्थित गांधी नगर के रहने वाले सुधीर मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा लम्बी बीमारी से पीड़ित थे। गोल्डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े रहे हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। गोल्डन बाबा मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। सन्यासी बनने से पहले गोल्डन बाबा का दिल्ली में गारमेंट्स का कारोबार था। उसके बाद गोल्डन बाबा सन्यासी हो गए। गांधीनगर के अशोक गली में गोल्डन बाबा का आश्रम है। गोल्डन बाबा को 1973 से सोना पहनना पंसद था। बाबा एक वक्त में कई किलो सोने के जेवरात पहने रहते थे। कांवड़ यात्रा के दौरान गोल्डन बाबा दिल्ली से हरिद्वार के बीच यात्रा पर निकलते थे उस समय उन्हें देखने के लिए सड़कों पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती थी। गोल्डन बाबा को देखने के लिए गाजियाबाद से मेरठ मार्ग पर लोगों को हुजुम उमड़ा रहता था। कई किलो सोने से लदे बाबा के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी व पुलिस जवान तैनात रहते थे।