रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
राष्ट्रीय लोकदल भी फीस माफी के मुद्दे पर अभिभावकों के पक्ष में खड़े हो गए। उन्होंने अभिभावकों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोविड 19 महामारी के चलते जब सभी काम धंधे बंद है और देश मंदी के दौर से गुजर रहा है उसके बावजदू भी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके फीस जमा कराने का दबाव डाला जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है, फीस लेने के लिए बच्चों को आनलाइन सुविधा के नाम पर उत्पीडऩ किया जा रहा है अब जबकी लॉकडाउन में स्कूलों का कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं हुआ है। अब सरकार स्कूलों को निर्देश दे कि जब तक पूरी तरह से स्कूल नहीं खुलते, जब तक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव न बनाया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार उचित कदम उठाए। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी तेजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष ओमपाल चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंदरजीत सिंह टीटू, महानगर अध्यक्ष रविन्द्र चौहान, ओडी त्यागी, मनविर सिंह, रेखा चौधरी, अय्यूब अली, रामानंद गोयल, योगेन्द्र वीरभान, अशोक तेवतिया आदि मौजूद रहे।