कोरोना के खौफ से,घर- घर,डर का माहौल है,घर पर रहने की खातिर,अब इंसान मजबूर है,प्रधानमंत्री ने दिलो से डर दूर भगाया है,जीत जायेंगे हम, ये मन मे विश्वास जगाया है,आने वाली है, अब कोरोना की वैक्सीन,ये है मेरे आत्मनिर्भर, भारत की एक तस्वीर,प्राचीन सभ्यता को अपनाकर, हम इसे जड़ से मिटायेंगे,बस कुछ दिन की बात है, फिर खुशियों के दीप जलाएंगे


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :- 
         भारतीय पारंपरिक त्योहारों का आगमन जारी है, बाजारों से रौनक गायब है, व्यापारी असमंजस की स्थिति में हैं, करोना के संकट काल में त्योहार कैसे मनाए जाएंगे, व्यापार कैसे चलेगा, क्योंकि सब लोग करोना के खौफ से परेशान हैं

अजय गुप्ता ने बताया कि हमें इस वक्त, करोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए पर्यतन करने हैं, और केंद्र सरकार के साथ चलकर हम इस पर बहुत जल्दी अंकुश लगाएंगे, त्योहार भी मनाएंगे, खुशियों के दीपक भी जलाएंगे, पर हमें करोना वायरस को देखते हुए जिस तरह से इसके मरीजों का इजाफा हो रहा है, उस पर भी ध्यान देना है, सबसे संतुष्टि की बात है, 90 परसेंट करोना से पीड़ित नागरिक ठीक होकर अपने घरों पर लौट रहे हैं, बस हमें जागरूक होना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी रखकर करोना को हराना है, और प्रशासन का साथ देना है, करोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है, हमारे डॉक्टर लगातार करोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं, और बहुत जल्दी उनको उनके घर सकुशल वापस भेज रहे हैं, बस हमें अब सावधानी बरतनी हैं, अपने और अपने परिवार की, करोना का कोई भी कीटाणु गलती से किसी भी सूरत में आपके घर में दस्तक ना दे,


जय हिंद--

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post