रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       ज्ञात हो की RKGIT में अंतराष्ट्रीय वेबिनार टॉक सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तकनिकी क्षेत्र के दिग्गज और तमाम मल्टीनेशनल कम्पनीज के बड़े अधिकारी , देश- विदेश  के भावी इंजीनियरस के लिए प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन वार्ता करते हैं। 25 जून से प्रत्येक गुरुवार शाम 7 बजे से 8 बजे तक इस टॉक का आयोजन किया जा रहा है। 2 जुलाई को संपन्न हुई इस टॉक में टेलेनोएटिका कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने टेक्नोलॉजी ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी के विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इस विषय पर बोलते हुए उन्होंने भावी इंजीनियरस को ऐसी टेक्नोलॉजी बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे प्रकृति को कोई नुक्सान न पहुंचे। इस टॉक में देश विदेश के एक हजार से अधिक छात्र -छात्रों और अध्यापको ने हिस्सा लिया । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे  डॉ राजीव कपूर, प्रोफेसर, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने  प्रतिभागियों को बदलते दौर में आ रहे तकनिकी बदलावों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर, डॉ डी आर सोमशकर ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया ।इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के विभाध्यक्ष डॉ आर के यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के कन्वीनर रहे डॉक्टर पवन कुमार शुक्ला और संचालन कुणाल लाला ने किया। कार्यक्रम की ओसफलता के लिए संस्था के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल ने सभी को बधाइयाँ दी।
Previous Post Next Post