रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, संदर्भ, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा अजय खरखोदीया ने बताया कि
व्यापार सभा में 10 निम्न प्रकार की इकाइयों का गठन करने हेतु प्रस्ताव, जिन इकाइयों में लोहा विक्रेता मंडल, कपड़ा उद्योग, खाद उद्योग, मीट कारोबार से जुड़े उद्योग, अनाज मंडी इकाई स्वर्णकार व्यापार इकाई, से जुड़े, औषधि इकाई से जुड़े व्यापारी, बिल्डर एसोसिएशन से जुड़े इकाई, फल सब्जी विक्रेता इकाई, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी इकाई,और अन्य ऐसे व्यापारी जिनके अब तक जनपद गाजियाबाद के अंदर मजबूत संगठन नहीं है इन इकाइयों का गठन कर हम व्यापार सभा को मजबूत करने का कार्य कर सकते हैं और संगठन में पदों के अभाव को देखते हुए इन इकाइयों के गठन से इन व्यापारियों को जो प्रोत्साहित करने वाली जिम्मेदारियां दी जायेगी,
समाजवादी पार्टी से अनेकों इकाई के व्यापारी समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी के व्यापार और व्यापारी भाइयों को लाभ पहुंचाने के लिए और भविष्य में होने वाले चुनाव को मजबूती से आगे के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा में इन इकाइयों का गठन करने से अन्य उद्योगों में व्यापार करने वाले व्यापारी साथी समाजवादी पार्टी व्यापार सभा से जुड़ने का कार्य करेंगे एवं उनको पदोन्नति करके उनका मनोबल बढ़ाने का जो कार्य होगा वह भविष्य में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के लिए एक उत्तम और विशेष सहयोग होगा
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी व्यापार सभा, अजय खरखोदीया