रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
आइ्रडब्ल्यूपी की ओर से देशभक्ति पर आधारित फेस पेटिंग प्रतियोगिता मां तुझे सलाम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाइन हुआ जिसमें शहर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
आइ्रडब्ल्यूपी आरडीसी की संचालक खुशबू अरोडा ने बताया कि आॅनलाइन प्रतियोगिता मां तुझे सलाम में गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, दिल्ली, गुडगांव, फरीदाबाद, चंडीगढ, देहरादून आदि शहरों की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उददेश्य लंबे समय से घर पर ही रह रही छात्राओं क प्रतिभा को निखारना व उनके अंदर देशभक्ति की भावना पैदा करना था।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपने फेस पर देशभक्ति से ओत.प्रोत पेटिंग कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में गाजियाबाद की प्रियंका सिंहा व हिमांजली के अलावा ज्योति त्रिपाठी, अंजलि, उर्वशी, सपना, मीनल अग्रवाल, कविता व सना मलिक को विजेता घोषित किया गया। इन सभी को इंस्टीटयूट खुलने पर सम्मानित किया जाएगा।