रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
सफाई एक्सप्रेस की टीम ने उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व प्रवासी मंत्री सच्चिदान्द शर्मा, श्रीमती तारा जोशी के साथ मिलकर मिशन फुलवारी के तहत फूलों के 100 पौधे लगाए, इस अवसर पर सफाई मुहीम, ग्रीन वारियर्स, सेक्टर 19 अटल सफाई मिशन, सेक्टर 15 के लगभग 100 नागरिकों ने भी भाग लिया
पौधे लगाने से पूर्व सफाई एक्सप्रेस के सदस्यों ने शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर 17 वसुंधरा के निकट एक 1000 स्क्वायर फूट जमीन के गंदे पड़े टुकड़े को साफ़ किया. साफ़ करने के बाद वहां 10 क्यारियां बनाई गई, प्रत्येक क्यारी में एक प्रजाति के 10 पौधे लगाए गए, इन क्यारियों में गुलाब, हमेलिआ, हरिशृंगार, गुड़हल, जटरोपा, तिकोमा , लैला मजनू, मोगरा, आदि पौधे लगाए गए
सफाई एक्सप्रेस की टीम वसुंधरा के सेक्टर 17, 15, 19, 16, वैशाली सेक्टर 06 की अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पुरे क्षेत्र में उत्तराखंड की फूलों की घाटी की तर्ज पर चारों तरफ फूल लगाना चाहती है और इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय पूर्व मंत्री का होना उसकी इस मुहीम को और अधिक बल देता है
इस अवसर पर सच्चिदानंद शर्मा ने कहा, “ सफाई एक्सप्रेस संस्था एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और इस कार्य को पुरे गाज़ियाबाद स्तर पर किया जाना चाहिए, गाज़ियाबाद में फूलों की घाटी की कल्पना सफाई एक्सप्रेस की एक अति सराहनीय सोच है । मनुष्य का प्रकृति के साथ आलौकिक संबंध है ,मनुष्य का जीवन भी फूलों की खुशबू की तरह ही महकना चाहिए । उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से पूरे क्षेत्र को एक सुंदर पहचान तो मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ेगा ।
सफाई एक्सप्रेस के संस्थापक सदस्य गिरीश शर्मा कहा की “सफाई एक्सप्रेस का मिशन फुलवारी उत्तराखंड की फूलों की घाटी से प्रेरित हैं. भारत की उस मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य को हम यदि एक प्रतिशत भी अपने क्षेत्र में कर पायें तो यह हमारे गाज़ियाबाद के पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”
सफाई एक्सप्रेस के राजिन्दर बिष्ट ने बताया की “इस मिशन फुलवारी के साथ हम लोग अपने क्षेत्र को एक ज़ीरो वेस्ट जोन बनाने का भी प्रयास रहे हैं इस प्रयास के तहत जितना भी जैविक कूड़ा घास फूस निकल रहा है उसे बोरों में स्टोर किया जा रहा है, कुछ माह के पश्चात जब यह कम्पोस्ट बन जाएगा तो इसे फिर पार्कों और गमलों में डाल दिया जाएगा”
इस अवसर पर ग्रीन वारियर्स की और से सुनील कुमार ओझा, संतोष शर्मा, कांति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र भंडारी, सफाई मुहीम की तरफ से बीसी लोहानी, आभा राइ, शशि भार्गव ने भाग लिया
सफाई एक्सप्रेस की टीम में अनिल शर्मा, सुनील जोशी, मनोज नैलवाल, प्रवीण कुमार, आदेश शर्मा, आकांक्षा भरद्वाज, किरण बिष्ट, प्राची वर्मा, रिशांक पांडेय, पंकज कुमार, प्रतीक वर्मा, ज़ीपी नैलवाल, गोपाल गोयल, अशोक भटनागर, एसपी शर्मा, एसपी सिंह, कल्याण, हरि पुंढीर, नरेश शर्मा, इत्यादि रहे.