रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      गुरुद्वारा साहिब गांधी नगर खालसा हेल्प ने स्टॉल लगाकर लोगों को विटामिन की दवाई बांटने का काम किया, दवाई बांटने से पूर्व गुरुद्वारा साहिब गांधीनगर के प्रधान जगमोहन सिंह ने खालसा हेल्प की तरफ से लॉकडाउन के दौरान  महामारी के चलते चल रही सेवा की तारीफ करते हुए गुरप्रीत सिंह रम्मी का स्वागत किया 
खालसा हेल्प की तरफ से गुरद्वारा गांधीनगर में विटामिन सी मल्टीविटामिन व कैल्शियम की दवाई मुफ्त बांटने का काम किया गुरद्वारा साहिब के कार्यक्रम में प्रमुख हरमीत सिंह मनजीत सिंह सेठी एसपी सिंह हरप्रीत सिंह जग्गी धर्मेंद्र सिंह सोहल सरदार जगमीत सिंह तेरा ही तेरा अभियान जागेश्वर जग्गी महेंद्र सिंह सोढ़ी सतनाम सिंह राजेंद्र सिंह जग्गी एसएस पूरी दलजीत सिंह हरविंदर सिंह आदि प्रमुख लोगों में थे
खालसा हेल्प ने शनिवार को वैशाली सेक्टर 5 शनि मंदिर पर कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण भी किया था
Previous Post Next Post