रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में 11 दिवसीय गणपति लडडू महोत्सव अनुष्ठानात्मक रूप से आयोजित किया गया है क्योंकि पूरे देश में वैश्विक महामारी को देखते हुते सभी के जीवन रक्षा के लिये अनुष्ठान के रूप में भगवान श्री गणेश से प्रार्थना कर रहे हैं ताकि शीघ्रातिशीघ्र इस महामारी से भारत सहित समस्त विश्व कोरोना से मुक्त होकर 1 वर्ष पहले जैसे हम सामान्य रूप से जीवन यापन कर रहे थे उसी प्रकार हालात सामान्य हो इसलिए पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी  महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य में प्रतिदिन महाराज श्री भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक , सहस्त्र नाम अर्चन करके प्रार्थना कर रहे हैं , 

विशेष रूप से आज भगवान श्री गणेश का अभिषेक हुआ पूजन मोदक का भोग लगाया गया विशेष रूप से मोदक (लडडू)से भगवान श्री गणेश के सहस्त्र नाम (1000) से महाराज श्री ने अर्चन किया ,प्रथम दिवस मूर्ति स्थापना महाराज श्री ने किया ,प्रात:काल पूजन गणपति लडडू महोत्सव के अध्यक्षता कर रहे मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने किया ,सायंकाल पूजन मन्दिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल ने किया ,द्वितीय दिवस पूजन दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल ने किया , सायंकाल पूजन महाराज श्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, तृतीय दिवस प्रात:काल पूजन पूज्य गुरुदेव के कर कमलों से सम्पन्न हुआ जिसमें विषेश रूप से (लाजा)खील से अर्चन किया, सायंकाल पूजन भाजपा नेता मंयक गोयल ने महाराज श्री के सानिध्य में पूजन अर्चन किया , चतुर्थ दिवस प्रात:काल पूजन आर के शर्मा ,अजय चोपड़ा ने महाराज श्री के सानिध्य में किया व विशेष रूप से मोदक से सहस्त्र नाम अर्चन किया 

गणपति लडडू महोत्सव लघु रूप में आयोजित किया गया है , महाराज श्री ने भक्तो के लिये विशेष संदेश दिया कि सभी सुरक्षित रहे घर में रहकर भी पूजा  जाप पाठ कर सकते हैं ,मन्दिर में आने वाले भक्त दूर से भगवान श्री गणेश का दर्शन कर पायेंगे ,इस गणपति पूजन बहुत विषेश है सभी राशी के व्यक्तियों के लिए क्योंकि इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं। सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा।

प्रतिदिन पूजन डा०कैलाश नाथ तिवारी ,तोयराज उपाध्याय , विकास पाण्डेय ,नित्यानन्द आचार्य ,मुकेश शुक्ला द्वारा पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा करवाया जा रहा है 

महोत्सव की अध्यक्षता व विशेष सहयोग ,धर्मपाल गर्ग व अनुज गर्ग द्वारा किया जा रहा है , कार्यक्रम की मन्दिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल व श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल द्वारा किया जा रहा है
Previous Post Next Post