रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         लोकडाऊन में स्कुलो में बच्चों की फीस न जमा होने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लास को रोकना / ऑनलाइन एग्जाम से बाहर करने व निजी स्कूलो की मनमानी के खिलाफ लड़ाई लड़ती आ रही ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन ने जिला शुल्क नियामक समिति मीटिंग बुलाने के लिए 27 अगस्त को गाँधी पार्क लोहियानगर में भूख हड़ताल आयोजित की है
  
इसमें सभी जनप्रतिनिधियों व समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की गई है, जिसका निमंत्रण देने आल स्कूल परेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी आज रजनीश बंसल के यहां आए व्यापारियो की तरफ से पेरेन्ट्स की लड़ाई में हर स्तर से हर संभव सहयोग व मदद का आश्वासन दिया।
Previous Post Next Post