रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
जालंधर :-
पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। सरकार ने अब नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। अब पंजाब में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। इसके इलावा लुधियाना, पटियाला, जालंधर, मोहाली और अमृतसर में सरकार ने कारों के अंदर तीन से अधिक लोगों के बैठने पर पाबंदी लगा दी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही बैठ सकेंगे। साथ ही दुकानें और होटल-रैस्टोरैंट भी 7 बजे तक बंद करने होंगे। राज्य के लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में कोरोना वायरस से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते इन जिलों में सरकार पूर्ण तौर पर लॉकडाऊ लगा सकती है।
