रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :- 
        देश में कोरोना महामारी का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है, और उधर कुदरती आसमानी आफत लगातार अपना कहर बरपा रही है, कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वैसे तो प्रदेश शासन ने बहुत अच्छा इंतजाम कर रखा है, जगह जगह कोरोना पीड़ित लोगों के फ्री इलाज के लिए हॉस्पिटलों का इंतजाम करा हुआ है, और हमारे सीएमओ श्री गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं, जो तारीफ के काबिल है, 

अजय गुप्ता ने बताया केंद्र सरकार प्रदेश सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में भी रेट फिक्स करके, नागरिकों को बहुत बड़ी राहत दी है, जो एक बहुत ही सराहनीय कदम है, और हम सब उसकी प्रशंसा करते हैं, माननीय मुख्यमंत्री योगी से और स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग से एक अपील करना चाहता हूं, की प्राइवेट हॉस्पिटल में रेट फिक्स होने के बाद भी, पीपीई किट जोकि 250 से 350 ₹ आती है, पर उसके नाम पर गरीब, परेशान, पीड़ित नागरिकों से 3000 रुपए लगाए जाते हैं, और टेस्टिंग के नाम पर हजारों रुपए वसूले जाते हैं, पर करोना पीड़ित इतना मजबूर हो गया है, वह इसका विरोध भी नहीं कर सकता, क्योंकि मौत का गम जहन में ऐसा बैठा है, और वह वहां दवा की कीमत लगा कर बैठा है, कृपया मेरा मुख्यमंत्री योगी और स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ध्यान इस तरफ दिलाना चाहता हूं, कृपया इस बात को मध्य नजर रखते हुए मजबूर लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें, कोरोना वायरस से बचने का इलाज, सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और हमें आपस में दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, इस पर विजय पानी है, और प्रदेश सरकार और शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए इस बीमारी से छुटकारा पाना है, और अपना और अपने परिवार का बचाव करना ही, हमारा पहला लक्ष्य है, बस कुछ दिनों की ही बात है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post