◼भारत ने फिर आज 200 चीनी सैनिक जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, उनको खदेड़ा, चालबाज चीन को करारा जवाब, भारत का दम, चीनी कम, हिंदुस्तानी सैनिकों ने करारा जवाब दिया


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आज हमारे बीच बहुत ही दुःख का विषय है, पूर्व राष्ट्रपति राजनीति के प्रख्यात विद्वान, प्रणब मुखर्जी का निधन 84 साल की उम्र में हो गया, जो देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसको पूरी करवाना असंभव है, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया की चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा, आज फिर उसके 200 सैनिकों को भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया, जो घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, और उनको वापस खदेड़ दिया, यह है भारत का दम, चीनी कम, कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में, चीन और पाकिस्तान भारत को कमजोर समझने की कोशिश कर रहा है, जो उसकी कुरूप मानसिकता प्रकट कर रही है, पर उसे हमारे देश के जवानों के हौसलों का पता नहीं है, देश के जवानों के हौसले चट्टान की तरह अटल हैं, कोरोना महामारी को हमें सबको मिलकर खत्म करना है, केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार और प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है, पर हमें भी अपना फर्ज निभाते हुए इस महामारी को आगे बढ़ने से रोकना है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है, कुछ दिन और बार-बार एक ही बात का कहना है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज का फासला ही, फिलहाल हमारा गहना है, हमें अपने परिवार की सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखना है, बेवजह घरों से ना निकले, बस सावधानी बरती है, हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष हर्षवर्धन का कहना है, हम बहुत जल्दी कोरोना पर काबू पा लेंगे, बस हमें अपना धैर्य बनाकर रखना है, सावधानी बरतनी है, 

जय हिंद---

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post