रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री व गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग हुए कोरोना संक्रामक पोजेटिव। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते अतुल गर्ग ने कोविड की जांच कराई जिस में वह संक्रामक पाये गये जिस के चलते उन को कविनगर निवास पर ही होम आइसोलेशन किया गया है। आज परिवार व नजदीकी सभी लोगो की कोविड की जांच करायी जाएगी।