रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री व गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग हुए कोरोना संक्रामक पोजेटिव। सोमवार को अचानक तबियत खराब के चलते अतुल गर्ग ने कोविड की जांच कराई जिस में वह संक्रामक पाये गये जिस के चलते उन को कविनगर निवास पर ही होम आइसोलेशन किया गया है। आज परिवार व नजदीकी सभी लोगो की कोविड की जांच करायी जाएगी।
    
अतुल गर्ग इस कोरोना संक्रामक काल मे प्रदेश में लगातार जिले स्तर पर जाकर स्वस्थ्य सेवाओ को ओर अधिक बेहतर करने में लगे है। प्रदेश में किसी व्यक्ति को स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानी ना इस वह हमेश ध्यान रखते है।
Previous Post Next Post