◼"परिंदे" रुक मत, तुझमे जान बाकी है,---- मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है--- यूं ही नहीं मिलती, रब की मेहरबानी-- एक से बढ़कर एक, इम्तेहान बाकी है--- जिंदगी की जंग में है, हौसला जरूरी जीतने के लिए--- सारा जहांन बाकी है, देश पर मर मिटने के लिए, अभी जान बाकी है
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
देश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन, बहुत ही सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत ही सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंस रखते हुए, देश के नागरिकों ने अपने घरों में अपने परिवार के साथ, खुशियों को बांट कर स्वतंत्रता दिवस मनाया, और देश के लिए शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी,
अजय गुप्ता ने बताया देश के हर नागरिक में देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा कायम है, कहते हैं परिंदे रुक मत, तुझमें जान बाकी है, मंजिल दूर बहुत है, पर अभी उड़ान बाकी है, रब की मेहरबानियां ऐसे ही नहीं मिलती, अभी बहुत से इम्तिहान बाकी है, आपका हौसला जीतने का है, उसको कोई रोक नहीं सकता, कोरोना से डर कर नहीं हमें लड़कर जीतना है, बस हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का फासला आपस में रखकर, हम कोरोना पर विजय प्राप्त करके रहेंगे,
कोरोना के शुरुआत के लक्षण में ही आप अपनी टेस्टिंग कराइए, और डॉक्टर से सलाह लीजिए, कोरोना आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा, बस हमें कुछ दिन थोड़ी सी सावधानी और रखनी है, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना कि हमारा पहला धर्म है
जय हिंद----
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल