रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         दयाल पब्लिक स्कूल निरंकारी कालोनी सै0.12 विजय  नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड महामारी के कारण फिज़िकल डिस्टेंस का पालन करते हुए केवल प्रबंधक कमेटी व सह अध्यापिकायो की उपस्थित मे ध्वजारोहण विधालय के प्रबंधक  स.दामोदर सिह जग्गी ने किया व सभी को बधाई देते हुए शहीदो को नमन किया  

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतविन्दर कोर, उप प्रधानाचार्य दीपिन्दर कोर, उप प्रबंधक  दयाल सिंह जग्गी व हरप्रीत सिह जग्गी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।
Previous Post Next Post