है विष्णु पिया, हे हरी पिया, मन में रखा एक दिया, जितनी इच्छा है जलने की, पीड़ा संग बिखरने की, जितना चाहो बांटो उतना, जो केवल अपने लिए ही जिया, उसने अपना जीवन व्यर्थ किया, जिसकी इच्छा है मोह घटे, धरती से हर विद्रोह हटे, ना भय हो, ना आतंक वहां, सब मानस के भाव भरो, पीड़ित जनों के हर घाव भरो, यह मन मारक पीड़ा है, यह कोरोना का कीड़ा है, जीने का अर्थ सिखा देना, शांति का सही पता देना◼
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आज देश में कोरोना महामारी के चलते हुए भी, देश में भाई-बहन का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की, अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी  के पीड़ित नागरिकों की संख्या अठारह लाख से ऊपर पहुंच गई है, पर देश के लिए यह सम्मानजनक बात है, डॉक्टरों की मेहनत से 90 परसेंट लोग ठीक होकर अपने घरों में वापस लौट रहे हैं, हमें अभी सावधानी बरतते हुए इस पर अंकुश लगाना है, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि उसका हिम्मत के साथ मुकाबला करना है, हमें बस केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार और प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, हम इस पर अंकुश लगा सकते हैं, रक्षाबंधन के ऊपर देखा गया है, बहनों ने राखी के साथ मास्क भी भाइयों के मुंह पर बांधा, हमें सोशल डिस्टेंसिंग एवं दो गज की दूरी जरूर अपनानी है, जिससे कोरोना महामारी पर रोक लगाया जा सके, आगे-- आगे बहुत त्यौहार आ रहे हैं, हमें राजी खुशी उनको भी मनाना है, कोरोना पीड़ित परिवारों की देखभाल करना भी हमारा धर्म है, हमें उनके साथ अपनी मानवता दिखाते हुए उनका सहयोग करना है, और जैसे-जैसे 5 तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-- वैसे भगवान राम के भव्य मंदिर बनाए जाने पर नागरिकों में बहुत खुशी है, और बहुत जल्दी मंदिर का निर्माण पूरा होगा, नागरिकों की आस्था जिस तरह से मंदिर बनाने की है, उसके लिए देश का हर नागरिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करता है, कि उन्होंने नागरिकों की आस्था का सम्मान किया, कोरोना से सावधान रहिए, अपने और अपने परिवार के बचाव का हर उपाय आपको करना है, 

जय हिंद----

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post