रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक वर्चुअल मीटिंग आज सम्पन्न हुई जिसमें अनिल अग्रवाल (सांसद राज्य सभा), व अशोक गोयल (उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड) मुख्य वक्ता रहे।
अनिल अग्रवाल संसद सदस्य राज्यसभा ने कहा कि व्यापारी वर्ग को सरकार हर संभव सहायता व सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, किसी भी समस्या के हल के लिए हम व्यापारी सुरक्षा फोरम के साथ है। चिरोड़ी कि घटना के सम्बंध में हमने मुख्य मंत्री से संपर्क किया है व उनको उत्तर लिखकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व दोषियों पर कठोर कार्रवाही की मांग की है।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल कहा कि व्यापारी को कोई भी समस्या नही होने दी जाएगी व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यपारियो के हितों की रक्षा के लिए ही कार्यरत है जो भी समस्या हमारे सामने आएगी हम शासन स्तर से उस समस्या का तुरंत प्रभावी समाधान कराने का कार्य करेंगे

सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा की अभी तक पिछले एक माह में ही हमने अनेक समस्याए हल कराई है बाजारों को पांच दिन खोलने का विषय था तब भी तथा अब रक्षा बंधन पर राखियो व मिठाइयों की दुकानों को खुलवाने के मामले में भी हमने अथक प्रयास करके व्यपारियो को राहत दिलाई है।

व्यापारी सुरक्षा फोरम के महामंत्री   रजनीश बंसल ने सभा का संचालन करते हुए कहा कि हमारी संस्था हर व्यापारी के साथ है जब जब भी किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो हमारी संस्था प्राथमिकता पर समाधान कराएगी इसके अलावा हम पुलिस व प्रशासन के सहयोग से व्यपारियो के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा व्यपारियो के हितों के हर विषय को शासन प्रशासन के समक्ष उठाकर उचित निराकरण कराएंगे।

वर्चुअल मीटिंग में अतुल जैन, सुभाष गर्ग लोहा मंडी, अनिल गर्ग,  देवेन्द्र हितकारी किराना मंडी, राकेश बाटला, अशोक शर्मा मेरठ रोड, अशोक गुप्ता आटे वाले (अध्यक्ष साहिबाबाद), संजय रस्तोगी व अनिरुद्ध वशिष्ठ वैशाली, देवेंद्र गिरी व मुकेश शर्मा खोडॉ, योगेश त्रिपाठी व एस के अग्निहोत्री सूर्य नगर, नितिन त्यागी मोदी नगर, नीरज गौयल, गोपाल माहेश्वरी, राजीव अग्रवाल, डॉ. ओ पी अग्रवाल, इंद्रमणि अग्रवाल, अजेंद्र चौधरी,  अशोक अरोड़ा, अरुण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post