रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद:-
         अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा लगवाने की घोषणा से सियासत गरमा गई है विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है 

बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि देवी-देवताओं ऋषि-मुनियों और अवतारी महापुरुषों को जातियों में बांटने को अनुचित करार दिया है कहा है कि सनातन धर्म व हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश है विश्व ब्राह्मण संघ इस विचार को सबके सामने लाएंगे भगवान राम और परशुराम विष्णु के अवतार हैं वह सब के आराध्य हैं 135 करोड़ देशवासियों को बहुत ही बड़ा सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है इससे विश्व भर में सनातन धर्म गौरवान्वित है लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को यह उपलब्धि रास नहीं आ रही है इसलिए वह हिंदू देवी देवताओं और ऋषि-मुनियों को जाति में बाटकर सियासी रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं  

बीके शर्मा हनुमान ने सनातन धर्म की ओर से अपील की है कि वह समाज को तोड़ने वाली ताकतों के बहकावे में बिल्कुल नहीं आए विश्व ब्राह्मण संघ एकजुट कर समाज को बांटने वाले तत्वों का पुरजोर विरोध करेगा ऐसी विघटनकारी ताकतों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा भगवान परशुराम किसी एक जाति विशेष वर्ग के नहीं बल्कि पूरे विश्व ब्रम्हांड के भगवान हैं भगवान परशुराम कण कण व मन मन में विद्यमान हैं 

बीके शर्मा हनुमान ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं जिस कारण वह ब्राह्मण समाज ही नहीं पूरे विश्व की आस्था के प्रतीक हैं उनका जन्म वैशाख माह की तृतीया को हुआ था भगवान शिव के परम भक्त परशुराम जी को न्याय के देवता का अधिकार था इस कारण ब्राह्मण समाज के साथ ही अन्य लोगों की आस्था भी उनमें है परशुराम जयंती पर प्रतिवर्ष राजकीय अवकाश होता रहा है जिससे आपकी सरकार ने निरस्त कर दिया इससे ब्राह्मण समाज में आक्रोश है मेरा आपसे उन्हें विनम्र अनुरोध है कि परशुराम जयंती के अवसर पर पूरे देश में अवकाश होना चाहिए
Previous Post Next Post