रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद

    श्री कृष्ण जन्म भूमि निर्माण न्यास मथुरा के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आध्यात्मिक व कत्थक गुरू श्री पुलकित महाराज से भेंट कर न्यास का महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर बुके भेंटकर बधाई देते हुए


संदीप त्यागी रसम ने गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद का नाम बदलकर गाजी मुक्त नाम प्रदान करने हेतू समर्थन व हिंदु धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती अधिनियम 1951 जिसमें हिंदू तीर्थ व मंदिरो को सरकारी नियंत्रण में लेने का अधिकार दिया गया उसे तुरन्त निरस्त कराने के लिए समर्थन की मांग करते हुए सहयोग की अपील की जिसे पुलकित महाराज ने सहर्ष स्वीकार कर हर स्तर पर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत करने के लिए नफरत के प्रतीक गाजी शब्द के साथ बसाये गये शहर गाजियाबाद का नाम बदलने की संदीप त्यागी रसम की मांग को समाजहित के लिए आवश्यक बताते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए आमंत्रण दिया


इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने पुलकित महाराज को रसम की तरफ से जन्मभूमि निर्माण के अभियान में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम के साथ युवा नेता विनीत हिंदू रहे 



संदीप त्यागी रसम

राष्ट्रीय संयोजक

गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान

Previous Post Next Post