◼यह लड़ाई बंदूको- जहाजों की नहीं-- प्रेम और धीरज की है, माना कि मौसम नहीं है, मुस्कुराने का, फिर भी मुस्कुराओ, मुस्कुराने से हालात बदल जाते हैं, कोरोना महामारी से ग्रसित लोगों के मिजाज बदल जाते हैं, फिर इन्हीं में से उगकर गुजरकर, नई बहारों के पैगाम आते हैं, ये जो दिन आज बीतते ही नहीं, कल ये भी बीते कल बन जाएंगे, हौसला रखो कोरोना महामारी के दिन जल्दी ही बीत जाएंगे
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद:-
दिन प्रतिदिन कोरोना महामारी का आतंक अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है, कल शहर के लोकप्रिय विधायक स्वास्थ्य मंत्री, अतुल गर्ग भी कोरोना महामारी के शिकार हो गए, उनके लिए जगह-- जगह हवन, पूजा, अर्चना, भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में उनके चाहने वालों ने मंदिरों में, घरों में की गई
अजय गुप्ता ने बताया की आप सभी शहर वासियों की प्रार्थना व्यर्थ नहीं जाएगी, और हमारे विधायक एवं जन-- जन के प्रिय अतुल गर्ग अति शीघ्र स्वस्थ होकर, फिर आप लोगों के बीच में आएंगे, कोरोना महामारी से लड़ाई ना बंदूकों की है, ना जहाजों की, कोरोना से हम प्रेम और धीरज निभाते हुए, यह जंग जीत कर दिखाएंगे, माना कि मौसम नहीं है, मुस्कुराने का, फिर भी हमें मुस्कुराना पड़ेगा, क्योंकि मुस्कुराने से हालात बदल जाते हैं, कोरोना पीड़ितों से ग्रसित लोगों के जज्बात बदल जाते हैं, फिर नई उमंग जागेगी, जो दिन आज बीतते ही नहीं, कल यह बीते हुए कल बन जाएंगे, हौसला रखो कुछ दिन और, कोरोना महामारी के दिन भी जल्दी बीत जाएंगे, बस हमें अभी सावधानी बरतनी है, बेवजह घरों से ना निकल कर, कुछ दिन अपने और अपने परिवार की परवाह करते हुए उनके साथ बिताने हैं, जरूरी काम से बाहर जाने के लिए पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है, इससे यह कोरोना वायरस आपके घर की चौखट को ना पार कर सके, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और अभी दो गज का फैसला आपस में रखना जरूरी है, प्रशासन का साथ देते हुए, हमें इस पर अमल करना है, शहर देश को कोरोना मुक्त बनाना है, हमारा यह संकल्प ही कोरोना से मुक्ति दिलवा आएगा,
जय हिंद---
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल