रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष अशोक संत ने कारोबारी विक्रम त्यागी की अभी तक पुलिस द्बारा बरामदगी नहीं करने पर आश्चर्य जताते हुए अफसोस जाहिर किया
अशोक संत ने कहा एक तरफ पूरे देश में सुशांत राजपूत कलाकार को लेकर दो सरकारो में ठन रही है़ सीबीआई जांच तक की मांग उठ रही है़ परंतु हमारे शहर के व्यपारी विक्रम त्यागी को पुलिस अभी तक नहीं खोज पाई क्या विक्रम त्यागी किसी का बेटा नहीं है़ मैं मांग करता हूं सुशांत राजपूत की तरहा विक्रम त्यागी केश की जांच भी सीबीआई को सौंपी जाय जिससे इस केस का भी पर्दाफाश हो सके देश को विक्रम त्यागी केस की जानकारी भी जनता के सामने आ सके इसका बेसब्री से इंतजार है़ वैसे भी गाजियाबाद में कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं है़ पुलिस से ज्यादा बदमाश हाई प्रोफाइल लग रह है़ आम नागरिको का विश्वास पुलिस से उठ गया है़ पुलिस केवल निर्दोष लोगों को अपना शिकार बना रही है़ तथा उन्हें अपमानित कर रही है़ लॉकडाऊन पीरियड में आमजन की पुलिस से बहुत शिकायत रही है़ ! मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से आग्रह है़ विक्रम त्यागी केस सीबीआई के सुपुर्द करें जिससे केस का शीघ्र खुलासा हो और परिवार को राहत मिले !