रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


उत्तराखंड :-
         लॉकडाउन में जब जनजीवन ठप था, तब पहाड़ के कई कलाकार अपने हुनर को तराश रहे थे. देहरादून में रहने वाले अभिनव रावत उनमें से एक हैं. अभिनव रावत प्रतिभावान गढ़वाली गायक हैं  । और उन्होंने अपने गीत ‘गीत लगान्दी’ को यूट्यूब पर रिलीज किया है जोकि काफी पसंद किया जा रहा है । टैंलेटेड गुंजन डंगवाल ने इस गीत पर शानदार म्यूजिक कंपोज किया है । आप भी सुनिए ये अभिनव रावत का ये थिरकता हुए गढ़वाली गीत और इस नए कलाकार का हौसला बढ़ाइए…

ये गाना लोगो को खूब पसंद आ रहा है हमें लाइक्स और कॉमेंट्स के ज़रिए ये पता चल रहा है , चैनल नया है, इस वजह से कम लोगों तक पहुंच रहा है, लेकिन नया होने के बावजूद इस वीडियो रेस्पॉन्स क़ाबिले तारीफ़ है । 

एक पाहड़ी (घस्यारी) लड़की के चंचल स्वभाऊ पर लिखा गया गीत लोगो को खूब भा रहा है 
सोशल मीडिया में ये गाना खूब तारीफ़ बटोर रहा है। एक कलाकार को इससे ज़्यादा और क्या चाहिए की अपनो का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे । गाने के सुरुवती बोल लोगो को खूब पसंद आरे है बोल है "खल्याणे की दांदी" 
खल्याण मतलब जहाँ उत्तराखंड मे धान कुटी जाती है , उस आंगन को खल्याण कहा जाता है , कवर गीतों की दौड़ से हटकर ये गीत आपको उत्तराखंड की यादो से जोड़ेगा 
गीत को गाया है अभिनव रावत ने और गीत के बोल लिखे है रोहित डुकलान,रवि रावत ने , गीत को अपने सुंदर संगीत से सजाया है गुंजन डंगवाल ने 
आप गीत यूट्यूब पर "geet lagandi " नाम से ढूंढ़ सकते है ।
Previous Post Next Post