आया सावन का महीना, राखी बांधो प्यारी बहना, धरती ने चांद मामा को, इंद्रधनुषी राखी पहनाई, बिजली चमकी खुशियों से, रिमझिम जी ने झड़ी लगाई, राजी खुशी सदा तुम रहना, राखी बांधों प्यारी बहना◼


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :- 
        कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप जारी किया हुआ है, इस के चुंगल में आज हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आ गए, दुख की बात है, पर सब देशवासियों की प्रार्थना से बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे, राहत की बात है सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नेगेटिव आ गए हैं, कोरोना ने आज प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण को हमसे छीन लिया है, यह बहुत ही दुख की बात है, पूरा देश और प्रदेश उनको श्रद्धांजलि देता है, प्रभु से प्रार्थना करता है उनको अपने चरणों में स्थान दे, 

अजय गुप्ता ने बताया रक्षाबंधन का त्यौहार है, पर बहनों में उत्साह की कमी नहीं है, बाजारों में गहमागहमी हैं, और सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन है, कोरोना किसी जात- पात, किसी गरीब- अमीर, को नहीं देखता है, हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, कहते हैं, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, इसलिए हमें सब को जागरूक होना है, की कोरोना हमें अपने चुंगल में ना ले सके, अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी का पालन करते हुए, हमें कोरोना के चुंगल से मुक्त कराना है, जरा सा भी शक होने पर फौरन अपना टेस्ट कराइए, इसमें घबराने वाली बात कोई नहीं है, हमारी आत्मनिर्भरता ही हमें कोरोना से जीत दिलाएगी, रक्षाबंधन के त्यौहार पर विशेष सावधानी बरतीय, और सभी बहनों को मैं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए, फिर एक बार निवेदन करता हूं, कोरोना से सावधान रहिए, और अपना बचाव खुद करिए, 


जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post