रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        खालसा हेल्प इंटरनेशनल रजि0 द्वारा कोरोना संकटकाल में लगातार समाज सेवा में निरंतर आमजन मानस की सेवा में कार्य किया जा रहा है कोविड- सेंटर के माध्यम से लोगों के चेकअप कर उनको इम्यूनिटी हेल्थ मेडिसन निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया जा रहा है साथ ही आज इसी सेवा भाव के क्रम में कोरोना संकटकाल में हुए लावारिस व प्रवासी शवों के अंतिम दाह संस्कार पुलिस विभाग द्वारा करवाए गए थे जिस कारण उनकी अस्थियां श्मशान भूमि में एकत्रित होती रही 

आज खालसा हेल्प इंटरनेशनल के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी जी ने मोक्ष धाम प्रबंधक आचार्य मनीष पंडित से संपर्क कर पार्थिव शवों की अस्थिया मोक्षदायिनी गंगा में विसर्जन कर उनके मोक्ष की कामना की 
जिस प्रकार मानव गंगा स्नान कर 
रोग, दोष, पापों से मुक्ति पाता है 
उसी प्रकार मोक्षदायिनी मां गंगा में अस्थि विसर्जन होने से पार्थिव शवो को मोक्ष की प्राप्ति होती है 
साथ में मौजूद रहे खालसा टीम के सहयोगी सदस्य 
जगदीश्वर जग्गी, इंदर खुराना, सुरजीत सिंह मोगा ,सतनाम सिंह रिंकू, गुरजीत सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,कपिल पुरी
Previous Post Next Post