रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ने यह निर्णय लिया है कि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर 6 अगस्त को भक्तो के दर्शनार्थ खोला जायेगा ,मन्दिर खोलने को लेकर मन्दिर समिति का दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति, दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति,व दूधेश्वर के आरती , श्रृंगार वाले स्वयंसेवक भक्तो ने पूर्ण समर्थन किया है कि मन्दिर खोला जाना चाहिए,मन्दिर तकरीबन 5 महिनों से भक्तो की जीवन रक्षा वैश्विक महामारी से बचाने के लिये पूर्ण रूप से बन्द था ,तो मन्दिर की अर्थ व्यवस्था है और भी व्यवस्थाओ को देखते हुए श्री दूधेश्वर भक्तो की विशेष मांग को देखते हुए मन्दिर खोला जा रहा है ,
    
मन्दिर खुलने का समय 
प्रात:काल 4:30 बजे से मध्यान्ह 12:30 बजे तक 
सायंकाल 4:30 बजे से रात्री 9 बजे तक 
विशेष :- प्रत्येक सोमवार को प्रात:काल 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा 

विशेष सूचना:-मन्दिर प्रत्येक दिवस सायंकाल श्रृंगार आरती भोग के लिये 6:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक भक्तो के लिए बन्द रहेगा ,
प्रत्येक सोमवार को 6बजे से 8बजे तक बन्द रहेगा 
 सभी समय श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ने भक्तो के परामर्श व प्रसासन के गाइडलाइंस के तहत निश्चित किया है ,
विशेष रूप से सभी भक्तों से निवेदन है कि ,मन्दिर में प्रवेश करने से पूर्व अपने हाथ पैरों को धोना है ,
सैनेटाईजर गुफा में प्रवेश करने के बाद ही भगवान का जलाभिषेक करें ,
मन्दिर मे किसी भी प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना है और ना ही किसी सन्त आचार्य सेवक किसी को स्पर्श नहीं करना है ,
2 मीटर की दूरी बनाकर रखना है ,
मुंह पर माश्क के बिना मन्दिर में प्रवेश वर्जित है ,
फूल फल दूध की दुकान खुलेंगे वहां पर भी विशेष व्यक्तिगत दूरी बनाकर रखना है ,
काफी समय से भक्तो की विशेष मांग थी की मन्दिर खोला जाये इसलिए मन्दिर को 6अगस्त से  पूर्ण रूप से खोला 
सभी भक्तों से विशेष निवेदन है कि आप सभी इन नियमों का पालन करें व मन्दिर समिति के नियमों को पालन कर अपना पूर्ण योगदान दे ,
"क्योंकि आप सुरक्षित तो हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित "
हमें इस वैश्विक महामारी से सभी की जीवन रक्षा के लिये अपना पूर्ण सहयोग करें ।


आज्ञा से -श्रीमहन्त नारायण गिरि जी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर  संरक्षक अध्यक्ष श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Previous Post Next Post