रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 225वी पुण्यतिथि पर वीरवार को गाजियाबाद पाल समाज की टीम ने हिन्डन तट पर स्थित अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर दीप प्रजलित व माला अर्पण करके पुष्प अर्पित किए!
कोविड-19 में प्रशासन के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए ही पुण्यतिथि के मौके पर गाजियाबाद पाल समाज द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं सम्मान समारोह आयोजित किया गया , जिसमें सभी विधार्थीयो व उनके अभिभावकों को सैनोटाईज व स्कैनिंग कराकर ही कार्यक्रम मे आने की अनुमति दी गई तथा सोशल डिस्टेंस व मास्क के साथ ही कार्यक्रम मे बैठने की व्यवस्था की गई!
पाल समाज ने उन विधार्थीयो को सम्मानित किया जिन्होंने 2019-20 मे दसवीं व बारहवीं मे अच्छे अंक प्राप्त करके समाज का नाम रोशन किया है, उन सभी विधार्थियों को प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मंच का संचालन रविन्द्र होल्कर व अजीत पाल द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि अजीत पाल (पूर्व राज्य मंत्री,उoप्रo), विनोद पाल (FCCI, सदस्य, भारत सरकार) व जितेन्द्र पाल (पार्षद,नगर निगम गाजियाबाद) रहें! मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अहिल्याबाई होल्कर जी प्रतिमा पर ज्योति प्रजलित करके पुष्प अर्पित किए! सभी सम्मानित अतिथियों ने समाज के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। आज युवाओं मे समाज के प्रति बहुत जोश है अगर हमारे समाज के युवा ऐसे ही कार्य करते रहेंगे तो समाज और भी मजबूत होगा ! राजनितिक पार्टियों मे और भी भागीदारी मिलेगी ।
सभी विधार्थीयो को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने के साथ-२ कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि और कहा कि वो ऐसे ही हमारे समाज का नाम रोशन करते रहे! जिससे हमारा समाज और भी मजबूत बन सके!
उसके बाद गाजियाबाद पाल समाज द्वारा संदीप पाल को सामाजिक कार्य व समाज को संगठित करने महत्वपूर्ण योगदान के लिए अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट किया साथ ही
गाजियाबाद पाल समाज टीम ने सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया! जिसमे मौजूद:- हरिन्द्र पाल, संदीप पाल, उमेश पाल, रविन्द्र होल्कर, नितिन पाल, अजीत पाल, सचिन पाल, मनोज पाल, गडरिया अशोक पाल,ब्रिजपाल, ज्ञानेन्द्र पाल,सुनील पाल, हरिराम पाल,गोविन्द पाल,सतपाल,दीपक पाल,वेदी पाल,जयवीर पाल आदि मौजूद थे