रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विभिन्न थाना क्षेत्रों में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटलों,मॉल, ज्वैलरी की दुकानों,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौराहों, बाजारों मेट्रो स्टेशनों, एयरपोर्ट के आसपास एवम् संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है।
 
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग में डॉग स्क्वाड एवं अभिसूचना इकाई के साथ सभी को बैरियर लगाकर विधिवत चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। 

वही कोरोना महामारी के दृष्टिगत नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है
Previous Post Next Post