रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
          व्यापार मंडल तुराबनगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि घंटाघर रामलीला ग्राउंड में प्रत्येक वर्ष तिब्बत के लोग आकर बाजार लगाते हैं जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं निवासियों को अत्यन्त की कठिनाई का सामना करना पड़ता है !

ज्ञात है कि वैश्विक महामारी करोना के चलते व्यापारियों के व्यापार लगभग ठप्प से हो गए हैं !

व्यापारी नेता राजीव छाबड़ा का कहना कि व्यापारियों के हित के लिए आपसे निवेदन है जो लोग तिब्बत से आकर यहाँ बाजार लगाते हैं उनके आचार, विचार एवं व्यवहार से स्थानीय व्यापारियों को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं अविश्वास की स्थिति उत्पन्न होने के कारण व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है !

व्यापारी युवा नेता उदयवीर लाडी का कहना कि आपसे करबद्ध निवेदन है कि कृप्या करके आप "तिब्बत बाज़ार" पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें, जिससे हम व्यापारी भाइयों के व्यापार में बढ़ोतरी हो

सुशील चाचा ने बताया कि गाजियाबाद शहर में एक लंबे स्केल पर नौकरी करने वाला वर्ग रहता है जो गुड़गांव, नोएडा, दिल्ली, मेरठ एवं फरीदाबाद नौकरी करने जाते हैं, शनिवार और रविवार को लॉक डाउन के चलते वे समस्त खरीदारी ऑनलाइन के माध्यम से करते हैं जिससे व्यापार की स्थिति लगभग शून्य सी होती जा रही है, अतः लॉक डाउन का समय शनिवार और रविवार के स्थान पर अन्य किसी दिन किया जाए जिससे लोगों को ज़रूरत का सभी सामान आसानी से मिल सके तथा व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि हो सके

रेस्टोरेंट्स और टेकअवे वालों का समय रात्रि 10:30 बजे तक करा जाए क्योंकि रेस्टोरेंट का कार्य रात्रि 8:00 बजे से 10:30 बजे तक ही चलता है
Previous Post Next Post