◼हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर जिंदा रखो, हार जाओ जिंदगी में सब कुछ, मगर फिर भी जीतने की उम्मीद जिंदा रखो, हमारे दृढ़ संकल्प से कोई डिगा नहीं सकता, कोरोना वायरस की औकात क्या, वो हमें डरा नहीं सकता, बस सावधानी बरतिए
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
जहां देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, और जीत के बहुत ही करीब है ऐसे में 15 अगस्त से पहले कश्मीर में आतंकवादियों की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है, आखिर पुरी तरह अमन कब आएगा, कश्मीर घाटी में आतंक खत्म होने के करीब पहुंच गया है, बहुत जल्दी कश्मीर घाटी में अमन चैन आएगा,
समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया आतंकवादियों की बौखलाहट से अंदाजा लगाया जा रहा है, आतंकवाद खत्म होने के बहुत करीब है, देश के सैनिक बहुत जल्दी आतंक पर अपनी विजय प्राप्त करेंगे, कोरोना वायरस अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन नागरिकों को अपने चुंगल में फांस रहा है, हर नागरिक को कोराना वायरस से सचेत होने की जरूरत है, अभी देश के नागरिकों में हौसले बुलंद है, जल्दी केंद्र सरकार, और प्रदेश सरकार, एवं शासन का साथ देते हुए कोराना पर अंकुश लगाएंगे, बस हमें अभी कुछ दिन और सावधानी बरतने की जरूरत है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की और आपस में दो गज की दूरी का निर्वाह करते हुए, कोरोना से जंग जीतनी है, और हमारा विश्वास है, कि हम बहुत जल्दी कोरोना से मुक्ति पाएंगे, हमें कुछ दिन और सावधानी बरतनी हैं, बेवजह भीड़ भाड़ वाली जगह में ना जाएं, और अपने घरों में रहकर अपने और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचाएं, हमारा संकल्प कोई डिगा नहीं सकता, और कोई भी कोरोना वायरस हमें डरा नहीं पाएगा, सावधानी बरतिए और सुरक्षित रहिए, और अपने परिवार को सुरक्षित रखिए,
जय हिंद---
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल