रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायणगिरी महाराज ने बताया कि गाजियाबाद जनपद गौरव कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता हमारे बीच में नहीं रहे हमें इस बात का बहुत दुख है
मैं व्यक्तिगत रूप से दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता था अक्सर राजीव त्यागी भी टेलीविजन के संवाद में आते थे तो हमेशा से ही वह मेरे को आदरणीय महंत जी प्रणाम करते थे फिर विषय जो भी परंतु हमेशा से उनके मन में साधुओं के प्रति जो सम्मान था हिंदू वैदिक संस्कृति को सम्मान था महान व्यक्ति अच्छे व्यक्ति थे और उनके जाने का मुझे व्यक्तिगत बहुत दुख हुआ हमेशा से बडा हमारा सम्मान करते थे हमें उनके जाने का बहुत दुख हुआ
हमारे गाजियाबाद कि वह विभूति थी और वो हमारे गौरव था और सुरेंद्र गोयल का करीब 40 साल से संबंध था सुरेंद्र गोयल से बहुत अच्छे संबंध थे हमेशा से ही मुस्कुराते रहना कभी भी उनके चेहरे पर गम नहीं देखा बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे क्योंकि हमारे पड़ोस में थे मंदिर में बहुत बार मिलना जुलना उनसे होता था कभी भी वह बाबा दुधेश्वर के दर्शन करने भी आ जाते थे और कभी कभी बोलते थे कि महंत जी मेरा परिवार तो पूरा दुधेश्वर भगवान को मानता है परंतु मैं आपसे मिलने के लिए आ जाता हूं बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे उनके जाना का व्यक्तिगत बहुत दुख है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने चरणों में स्थान दे उनको ..और उनके परिवार जनों को और उनके मित्र जनों को और उनके चाहने वालों को सब को कष्ट सहन करने की शक्ति दे ऐसी मैं ईश्वर से कामना करता हूं ओम शांति ओम शांति ओम शांति राजीव त्यागी जी के परिवार जनों को भगवान कष्ट सहने की शक्ति दे उनके परिवार जनों को उनके मित्र जनों को उनके चाहने वालों को प्रभु कष्ट सहन करने की शक्ति दे ऐसी में भगवान से कामना करता हूं