रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- 
     आतंकियों की हरकतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश एटीएस भी अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तान अल कायदा की स्थिति को देखते हुए यह भी स्पष्ट हो गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह आतंकी संगठन युवाओं को आतंक के रास्ते पर चलने के लिए उकसा रहा है।

बता दें कि भले ही पकड़े गए आतंकियों का अभी तक कोई यूपी ‘कनेक्शन’ नहीं मिला है। इसके बावजूद एटीएस लगातार राष्ट्रीय जांच एजेंसी के संपर्क में बनी हुई है और सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है।

NIA ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के छह और दिल्ली के एर्णाकुलम से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। NCR में प्रदेश के भी सीमावर्ती जिले आते हैं। इस कारण पश्चिमी यूपी के सीमावर्ती जिलों में इन आतंकियों का ‘कनेक्शन’ होने की संभावना है। वहीं एजेंसियों को इसके पुख्ता साक्ष्य मिल चुके हैं कि पाकिस्तान में स्थित अलकायदा के आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ही उपयोग करके ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के धौलाकुंआ क्षेत्र से ही जिस आतंकी अबू युसूफ को गिरफ्तार किया था, वह बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र का रहने वाला मुस्तकीम था। 
Previous Post Next Post