रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :-
      उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में होमगार्ड के मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण पूर्व कबीना मंत्री एवं भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज चेतन चौहान के नाम पर किया जाएगा।

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर चौहान का पिछले 16 अगस्त को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया था। राज्य की योगी सरकार ने होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण दिवंगत नेता और क्रिकेटर के नाम पर करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘‘क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को सम्मान देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनपद मुरादाबाद में निर्मित होमगार्ड विभाग के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का नामकरण स्व. श्री चेतन चौहान जी के नाम पर करने की अनुमति दी है।'' 


गौरतलब है कि श्री चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे। उनका जन्म 21 जुलाई 1947 को बरेली में हुआ था लेकिन परिवार के साथ बचपन में ही ननिहाल मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे आ गए थे। चौहान ने 1969 से 1981 तक भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और सात एक दिवसीय मैच खेले थे।
Previous Post Next Post