रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने प्रेसवर्ता कर मीडिया के सामने धौलाना क्षेत्र के 7 गांवों की भूमि का मामला उठाते हुए कहा कि भूमफिया गरीब किसानों को अधिकारियों की मिलीभगत से गुमराह कर रहे है। उन्होंंने बताया कि भूमाफियाओं ने किसानों को बरगलाकर अभिलेखों में जमीन पर सरकार के ऊर्जा विभाग का नाम दर्ज होने के बावजूद तत्कालीन एसडीएम व सब रजिस्ट्रार कार्यालय की मिलीभगत से सरकारी भूमि के बैनामा एग्रीमेंट करने शुरू कर दिए है। जिस जमीन का मूल्य 50 लाख रुपए प्रति बिघा है उसे 5 से 10 लाख प्रति बिघा में एक रू प्रति बिघा एग्रीमेंट के समय पर देकर एग्रीमेंट किया जा रहा है। 

भूमाफिया किसान की मजबूरी का लाभ उठाकर भारी लाभ कमाना चाहे है वहीं किसानों को भी वर्तमान में सरकारी जमीन को बेचने का गुनहगार बना रहे है। मैं सरकार से मांग करता हू ऐसे भूमाफिया व संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जो सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने में लगे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर विजय मोहन, सौरभ जायसवाल, मंगू सिंह राणा, युधिष्ठर, चमन सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post