रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       श्री वैश्य सेवा समिति द्वारा इस बार 11 अक्टूबर को प्रथम डिजिटल वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्पूर्ण दुनिया में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सभी सामाजिक कार्य बाधित हो रहे हैं वही परिचय सम्मेलनों की परंपरा को निरंतर बनाए रखने एवं वैश्य समाज को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए संस्था द्वारा इस बार 39वें वैश्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन को डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। 

डिजिटल परिचय सम्मेलन करने का तात्पर्य यह है कि 11 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन वाटिका (निकट डायमंड बैंकेट) कविनगर में केवल समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों को ही सीमित संख्या में आमंत्रित किया जाएग। वही इस परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी युवक व युवतियां अथवा उनके अभिभावक आदि को अग्रसेन वाटिका में नहीं बुलाया गया है बल्कि वैश्य डिजिटल परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी युवक-युवतियों का परिचय डिजिटल तकनीकी से ऑनलाइन प्रकाशित कर दिया जायेगा। जिसे वह पूरी दुनिया में किसी भी स्थान पर बैठकर देखा जा सकेगा। 

11 अक्टूबर को ही इस समारोह में एक बहुरंगी सचित्र परिचय पुस्तिका का भी विमोचन होगा जिसमें सभी प्रत्याशी युवक-युवतियों से संबंधित सभी वैवाहिक जानकारी उपलब्ध रहेगी। यह परिचय पुस्तिका 12 अक्टूबर से पंजीकरण रसीद जमा कराने पर अभिभावकों को निशुल्क दे दी जाएगी।
    इस बार के परिचय सम्मेलन में जिन प्रत्याशी युवक/युवती के पंजीकरण होंगे उनको अपनी व्यक्तिगत व वैवाहिक जानकारी देते हुए 1 से 2 मिनट तक की वीडियो क्लिप अपने मोबाइल में बनानी होगी तथा इस वीडियो क्लिप को समिति को 5 अक्टूबर तक भेजनी होगी। समिति कार्यालय में 5 अक्टूबर तक प्राप्त सभी वीडियो क्लिपों को संकलित करके एक सीडी बनाई जाएगी इसको भी अभिभावकों के मोबाइल व समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।  
   
परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण शुल्क 250 निर्धारित है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर रखी गयी है।   प्रेस वार्ता में संस्थापक अध्यक्ष वीके अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष अजय गुप्ता (गार्डन एनक्लेव), चेयरमैन अरुण गर्ग, अध्यक्ष सुभाष गर्ग (आरडी स्टील), महामंत्री राजीव मोहन (साठे ग्रुप), कोषाध्यक्ष हरीश मोहन गर्ग, संयोजक देवेंद्र हितकारी, भोजन व्यवस्थापक लोकेश सिंधल, मुख्य संरक्षक संजीव गुप्ता (समरकूल), मुख्य संपादक (परिचय पुस्तिका) वेद प्रकाश गर्ग खादीवाले, ममता गुप्ता, बीके शर्मा हनुमान आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post