थोड़ा सफर ही बाकी है अब, मंजिल ज्यादा दूर नहीं, कुछ दिन घर में ना रह सके, इतने हम मजबूर नहीं, सामाजिक अलगाव है बस, पर रिश्तो में तो बड़ा है प्यार, करेंगे हम सब नियमों का पालन, तभी होगी कोरोना की हार


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       लगता है महाराष्ट्र में कोरोना का खौफ खत्म हो गया है, क्योंकि सरकार कोरोना से कम, कंगना से ज्यादा लड़ रही है, अपनों का घर छोड़ कर, कंगना के मंदिर को तोड़कर, सरकार ने बदलानीति का उदाहरण दे दिया है, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया देश और प्रदेश में कोरोना दिन प्रतिदिन अपना भयंकर रूप दिखा रहा है, हमारे शहर मैं अब तो कोरोना सामान्य नागरिकों के अलावा, कोरोना योद्धाओं पर भी अपना प्रकोप लगातार बढ़ाता ही जा रहा है, अभी सफर हमारा बाकी है, कोरोना पर विजय पाने के लिए, पर मंजिल ज्यादा दूर नहीं है, हम इतने भी मजबूर नहीं हुए हैं, कि कुछ दिन घर में और ना रह सके, माना कि थोड़ी दूरी, है पर प्यार आपस में बहुत जरूरी, अगर हम नियमों का पालन करेंगे, हम कोरोना पर निश्चित विजय प्राप्त कर लेंगे, बस हमें सावधानी बरतते हुए, अपने और अपने परिवार पर ध्यान ज्यादा देना है, बेवजह सड़कों पर भीड़ ना लगा कर, जरूरी काम से जाना पड़े, तो हमें पूरी एहतियात बरतनी है, जिससे कोरोना हमको अपने जाल में ना फंसा सके, बस प्रशासन का आग्रह मानकर, सोशल डिस्टेंसिंग, एवं मास्क, और दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, हमें अभी कुछ दिन और गुजारने हैं, जिससे यह कोरोना की चैन टूट जाए, फिर से शहर में अमन शांति कायम हो जाए, आज यह आलम है, कोई किसी के सुख-- दुख में शरीक नहीं हो सकता, पर वह ज्यादा दिन दूर नहीं है, जब हम पहले की तरह आपस में दुख-सुख बाटेंगे, और आएंगे-- जाएंगे भी, बस कुछ दिन और सावधानी बरतते हुए, अपने परिवार की चिंता करते हुए, प्रशासन, डॉक्टर्स, और प्रदेश सरकार का साथ देना है, सावधानी रखिए, सुरक्षित रहिए, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post