◼"दुश्मन" है आज जो हमारा, नाम है उसका कोरोना, लड़ रहे हैं देश सारे, नहीं हार मान रहा कोरोना, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, और पब्लिक का दुश्मन है यह कोरोना, दुनिया से मिटाना है इस शब्द को, जिसका नाम है कोरोना, घर पर रहना, सुरक्षित रहना, हम हराएंगे कोरोना, मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी से खत्म होगा कोरोना, हल्के में लेना हो सकता है महंगा, इसका नाम है कोरोना

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       आखिर न्यूज़ चैनल वाले कब दिलवाएगे सुशांत को न्याय, अभी देश कई जंगो से लड़ रहा है, कोरोना से, चीन और पाकिस्तान से, एवं बाढ़ से, और जनसंख्या कानून से, कब जाएगा ध्यान इनकी तरफ, जो देश के लिए एक घातक बीमारी बने हुए हैं, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन प्रगतिशील होता जा रहा है, आज हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ के सुपुत्र, नोएडा विधायक पंकज सिंह भी इसकी चपेट में आ गए, और सब लोग भगवान से प्रार्थना करते हैं, वह शीघ्र स्वस्थ होकर हमारे बीच में फिर आए, कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना है, इसका दिन प्रतिदिन बढ़ना ही देश के लिए चिंताजनक है, हमें इस पर चिंतन करने की बहुत आवश्यकता है, 

केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, एवं प्रशासन अपना काम कर रहे हैं, जो तारीफ ए काबिल है, पर हमें भी अपना कर्तव्य नहीं भूलना चाहिए, और उनका साथ देते हुए, कोरोना जैसी महामारी पर रोक लगाने के लिए, हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है, बेवजह घर से ना निकलो, सरकार बार-बार आग्रह कर रही है, की सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और आपस में दो गज की दूरी का फासला रखते हुए, कोरोना से मुकाबला करना है, इससे घबराना नहीं है बल्कि हमें अपने आत्मविश्वास और संयमता से इसको देश से भगाना है, क्योंकि इसका एक कीटाणु ही चारों तरफ फैल कर अनेकों लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है, क्योंकि इसका नाम है कोरोना, यह किसी का अपना सगा नहीं हो सकता, चाहे अमीर हो, चाहे गरीब, जिस को चाहे अपने चुंगल में फंसा सकता है, इसलिए सावधान रहिए, प्रशासन का साथ दीजिए, और अपना और अपने परिवार का बचाव करिए, 

जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post