रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी गाजियाबाद को और --चीफ सेक्रेटरी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आपके माध्यम से अपनी बात (इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन)- रजिस्टर्ड के (प्रदेश उपाध्यक्ष) होने के नाते एवं राष्ट्रीय लोक दल का (राष्ट्रीय प्रवक्ता) होने के नाते मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि मीडिया के द्वारा जो जानकारी मिली है कि आपने बड़ी राहत देते हुए केवल रविवार के अवकाश की घोषणा की है मैं व्यापारी अतः नेता होने के नाते आपके इस निर्णय का स्वागत करता हु यह आपका निर्णय व्यापारियों के हित का लिया गया निर्णय है 

एक निवेदन भी करना चाहता हूं आपसे कि (रेस्टोरेंट ) से संबंधित व्यापार और (आइसक्रीम) से संबंधित व्यापार जो एक अच्छा रेवेन्यू  सरकार को देता है शाम 8:00 बजे के बाद ही खाने के समय कस्टमर इन दोनों चीजों के लिए निकल पाता है खाना खाने के लिए और आइसक्रीम के लिए अगर आपके द्वारा 9:00 बजे की जगह इस वेबसाइट को 11:00 बजे तक का समय दे दिया जाए तो व्यापारी आपका सदा आभारी रहेगा। बीमारी से भी अपनी रक्षा करनी हैं और अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए व्यापार भी करना जरूरी है दोनों में किसी भी चीज को छोड़ा नहीं जा सकता है। मैंने अपनी बात (ट्विटर )के माध्यम से भी पहुंचाने का प्रयास किया है।
Previous Post Next Post