रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में 22 अगस्त से 1 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया गया I बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि इन 10 दिनों में रोज गणपति बप्पा जी की सुबह शाम आरती एवं पूजा की गई I इस 10 दिनों में बटालियन के पदाधिकारी तथा उनके परिवार जनों ने भी गणपति जी की पूजा अर्चना की एवं मोदक के साथ साथ अलग-अलग भोग चढ़ाएं आज अनंत चतुर्दशी के दिन बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा विधिवत विसर्जन की पूजा की गई I  

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए गणपति बप्पा जी की मंदिर से बटालियन की गेट तक बैंड के साथ सभी पदाधिकारी एवं जवानों ने विदाई दी गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के नारों से गूंज उठा  कैंप का परिसर उसके उपरांत इको फ्रेंडली गणपति बप्पा का विसर्जन मसूरी नहर में श्याम 6:30 बजे किया गया I इस शुभ अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव, डॉ जे के पांडेय, सीएमओ (एसजी) समेत सभी पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे I
Previous Post Next Post