रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में पुलिस पेंशनर्स के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सेवानिवृत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीयों ने भाग लिया।

एसएसपी ने कहा कि सभी पेंशनर्स अपनी समस्या जनपदीय पेंशनर्स हेल्पलाइन 0120 2820758 या  राज्य पेंशनर्स हेल्पलाइन 9454402020 पर भी दर्ज करा सकते है। 

एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी पेंशनर्स के साथ समय-समय पर मीटिंग करें और अपने बीट सिपाही को सभी पेंशनर्स का इंद्राज बीट बुक में दर्ज करने हेतु निर्देशित करे, यदि फिर भी किसी पेंशनर्स का नाम दर्ज होने से छूट जाता है तो वह अपना नाम जनपदीय पेंशनर्स हेल्पलाइन 0120 2820758 पर  सूचना देकर दर्ज करवा सकते है। 

पेंशनर अपनी शिकायत यथासंभव थाने के माध्यम से भी प्रेषित कर सकते हैं। जिससे सूचनाओं और शिकायत का आदान प्रदान व निस्तारण जल्द एवं प्रभावी ढंग किया का सके। 

सभी संबंधित को पेंशनर्स की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण/आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन, क्षेत्राधिकारी लायंस, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post