हौसला हो अगर बुलंद, तो मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किलें और मुसीबत तो जिंदगी में आम है, डरना नहीं कोरोना से यह आम बात है, हर मुश्किल का सामना करना हमारा आत्मविश्वास है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       चीन और पाकिस्तान की साजिश के सबूत मिलने से, पिटा हुआ ड्रैगन बुरी तरह बौखला गया है, यहां तक की वह सारी हदों को पार कर चुका है, पर उसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, 

अजय गुप्ता ने बताया की कोरोना अभी हमारे और कितने इम्तेहान लेगा, लगातार कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या बढ़ने से, सरकार और प्रशासन परेशान हैं, वह लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है, कृपया आप संभल कर रहिए, कोरोना वायरस के चुंगल में आने से बचें, 

आज यूपी सरकार ने लॉकडाउन में ढील देते हुए व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत की सांस दी है, अब बाजार सिर्फ़ संडे को ही बंद रहेंगे, बाकी 6 दिन सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बाजार खुले रहेंगे, पर हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी, अगर हमारे हौसले बुलंद हैं, तो हर मुट्ठी में हर मुकाम है, मुश्किलें और मुसीबत तो जिंदगी में आम बात है, डरना नहीं कोरोना से यह आम बात है, हर मुश्किल का सामना करना कि हमारा आत्मविश्वास है, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए की कोरोना हर रूप में हर समय आपके सिर पर खतरा बनकर मंडरा रहा है, सभी नागरिकों को सचेत रहना चाहिए, कि इसके के कीटाणु किसी भी जरिए आपके परिवार तक ना पहुंचे, जनजीवन सामान्य हो चला है, पर हमें कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना है, और अपना और अपने परिवार का बचाव करना भी हमारा पहला कर्तव्य है, इसलिए प्रशासन के कहे अनुसार, हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी का आपस में फासला रखते हुए अपनी जीवन चर्या को निभाना है, ताकि हम कोरोना वायरस के चुंगल में ना आ सके,

आज शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज लोहा व्यापारी व्यापारी नेता सुबोध गुप्ता का पूरा परिवार भी उसके चुंगल में फंस गया है, और हमें घबराना नहीं है, कोरोना से सही होने का 95 परसेंट एवरेज जनता के सामने आ रहा है, इसलिए हमें डटकर मुकाबला करना है, जरा सा भी संदेह होने पर अपनी टेस्टिंग करवाने में आप ना हिचकिचाय, बल्कि प्रशासन का साथ देकर कोरोना वायरस को मात देनी है, सावधानी बरतिए, सुरक्षित रहिए, घरों से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलिए, कुछ दिन की बात है, फिर कोरोना एक बीता हुआ कल कहलायेगा, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post